संतुलित आहार क्या होता है ?
संतुलित आहार क्या है, इसको लेकर बहुत सारे प्रश्न हमारे दिमाग मे उठते हैं. की इसमे क्या क्या समाहित है आहार मे क्या ले ओर क्या न ले | इसका जवाब आयुर्वेद के सिद्धांतो के अनुसार दिया जा सकता है जो कि भोजन को संतुलन बनाने मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है |
प्रोटीन (दाल, दूध इत्यादि ), वसा (घी, तेल)और कार्बोहायड्रेट (रोटी, चावल ) के अलावा भी आयुर्वेद के अनुसार भोजन में दो और प्रकार से संतुलन रखना उचित है. पहला है शाकों के स्रोत का संतुलन. आयुर्वेद में सब्जियों के छह वर्ग बतलाये गए हैं.
पत्तियाँ : जैसे कि बथुआ, चौलाई
फूल : जैसे कि गोभी
फल : जैसे लौकी, बैंगन, करेला
टहनियां : जैसे सरसों
कंद (जड़ें) : आलू, मूली
संस्वेद्ज (गर्मी+बारिश की पैदावार): जैसे कि मशरूम

0 Comments